एक तिनका’ कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?

इस कविता में बताया गया है कि जैसे ही व्यक्ति की आंख में छोटा सा तिनका गिरा और उसकी सारी ऐंठ निकल गई। वह अपने आप को बिल्कुल असहाय महसूस करने लगा। इस बात से यह सबक मिलता है कि जब इतनी छोटी सी चीज किसी व्यक्ति को निर्बल महसूस करा सकती है तो बड़ी चीज तो उसका नामोनिशान मिटा सकती है। इस पूरी कविता से यह संदेश मिलता है कि घमंड नहीं करना चाहिए।


11